Thop TV App Kaise Download Kare: क्रिकेट को पसंद करने वाले लोगों की संख्या भारत में सबसे ज्यादा है क्योंकि लगभग हर भारतीय क्रिकेट मैच के लिए उत्सुक होता है। भारत में सबसे अधिक देखे जाने वाले क्रिकेट मैच इसमें से एक आईपीएल भी है जिसकी शुरुआत साल 2008 में हुई थी और आज यह पूरी दुनिया में लोकप्रिय है। (Thop Tv App Download)
वर्तमान समय में आईपीएल चल रहा है और हर कोई इससे लाइव इंजॉय करना चाहता है। काफी सारे लोग हैं जो आईपीएल देखना तो चाहते हैं लेकिन वह इसके लिए किसी तरह का भुगतान नहीं करना चाहते तो ऐसे में उनके पास एक बेहतरीन विकल्प टीवी है। लेकिन कई लोग नहीं जानते ही 'फ्री IPL देखने के लिए Thop TV App Kaise Download Kare 2022 में' (Free IPL Kaise Dekhe) और इस लेख में हम इसी विषय पर पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Thop TV App क्या है?
इस लेख में हम विस्तार से बताएंगे कि कैसे कोई व्यक्ति घर बैठे हुए फ्री में आईपीएल देखने के लिए थोप टीवी एप्प को डाउनलोड कर सकता है लेकिन उससे पहले लोगों का यह जानना जरूरी है कि आखिर Thop TV App क्या है? अगर आप इस बारे में नहीं जानते तो जानकारी के लिए बता दे की भारत में काफी सारे पायरेसी एप्लीकेशन काम करते हैं जिनका उपयोग करते हुए लोग मुफ्त में फिल्में और वेब सीरीज आदि कॉन्टेंट देखते हैं। इसके अलावा काफी सारे एप्लीकेशन मुफ्त लाइव टीवी की सुविधा भी प्रदान करते हैं और साथ ही कुछ आईपीएल जैसे इवेंट्स को भी कवर करते है।
भारत में जिन पायरेसी एप्लीकेशंस का वर्तमान समय में सबसे अधिक उपयोग किया जाता है उनमें से ही एक थोप टीवी एप्लीकेशन भी है। थोप टीवी एक लोकप्रिय पायरेसी एप्लीकेशन है जिसका उपयोग भारत में काफी ज्यादा किया जाता है। इस एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए लोग मुफ्त में ना केवल फिल्में और वेब सीरीज देखते हैं बल्कि इसके द्वारा आसानी से घर बैठे हुए आईपीएल जैसे लोकप्रिय मैच भी मुफ्त में देखे जा सकते हैं बिना किसी भुगतान के। वैसे तो इस एप्लीकेशन को बंद करने की सरकार लंबे समय से कोशिश कर रही है लेकिन यह अलग-अलग रूप में चलता रहता है।
क्या Thop TV App पर फ्री में IPL देखा जा सकता हैं?
थोप टीवी एप्लीकेशन के बारे में पर्याप्त जानकारी हम आपको दे चुके हैं लेकिन अब यहां बात आईपीएल की हो रही है तो हर कोई जानना चाहते हैं कि क्या थोप टीवी है पर सच में मुफ्त में आईपीएल देखा जा सकता है? तो इसका जवाब है हां! थोप टीवी एप्पलीकेशन वैसे तो एक पायरेसी एप्लीकेशन है जो मुख्य रूप से फिल्म और वेब सीरीज आधी एंटरटेनिंग कंटेंट की पायरेसी करता है लेकिन आईपीएल और वर्ल्ड कप जैसे मैच के दौरान यह उनका प्रसारण भी करता है जिससे कि अधिक लोग एप्लीकेशन पर एक्टिव रहे और एप्प की टीम एडवर्टाइजमेंट के माध्यम से पैसा कमा सके।
ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि क्या थोप टीवी एप्प पर मुफ्त में इंडियन प्रीमियर लीग के मैच देख सकते हैं तो इसका जवाब हां है क्योंकि आप आसानी से इस एप्लीकेशन पर वर्तमान समय में बिना किसी भुगतान के मुफ्त में आईपीएल देख सकते हैं। अगर आप थोप टीवी एप में मुफ्त में आईपीएल देखना चाह रहे हैं तो इसके लिए बस आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। एप्प को इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करने पर आपको होम पेज पर ही आईपीएल देखने के लिए विकल्प मिल जाएगा जिस पर क्लिक करने के बाद आप IPL को लाइव इंजॉय कर सकते हो।
फ्री IPL देखने के लिए Thop TV App Kaise Download Kare 2022 में?
इस लेख में अब तक हम आपको यह तो बता चुके हैं कि आखिर थोप टीवी एप क्या है और क्या इस पर आईपीएल देखा जा सकता है लेकिन अब आपका यह जानना भी जरूरी है कि फ्री IPL देखने के लिए Thop TV App Kaise Download Kare 2022 में? क्योंकि बिना एप्लीकेशन को डाउनलोड किए हुए आप इस पर मुफ्त में आय पी एल नहीं देख पाएंगे क्योंकि इसकी कोई ऐसी वेबसाइट नहीं है जो आईपीएल का मुख्य प्रसारण करती हो। अब अगर बात की जाए कि आखिर 'Thop TV App Kaise Download Kare 2022 में' तो उसके लिए निर्धारित प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:
Step 1 : फ़ोन में गूगल ओपन करे
अगर आप अपने स्मार्टफोन में थोप टीवी एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको जो सबसे पहला ही स्टेप फॉलो करना होगा वह यह है कि अपने फ़ोन में गूगल एप्प ओपन करे। अगर आपके फोन में गूगल एप्लीकेशन नहीं है तो आप क्रोम आदि ओपन कर सकते हैं और उसके द्वारा गूगल को एक्सेस कर सकते है।
Step 2 : ThopTV App सर्च करे
एक बार जब आप अपने स्मार्टफोन में गूगल या फिर क्रोम या फिर कोई भी अन्य ब्राउज़र ओपन कर ले तो उसके बाद आपको वहां पर सर्च टैब का इस्तेमाल करते हुए 'ThopTV App' सर्च करना है। अगर आप चाहे तो 'ThopTV App Latest Version Download' भी लिखकर सर्च कर सकते है जिससे की आप एप्प का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर पाए।
Step 3 : सर्च रिजल्ट की पहली वेबसाइट ओपन करे
एक बार जब आप गूगल पर 'ThopTV App Latest Version Download' या फिर 'ThopTV App' सर्च कर देंगे तो इसके बाद आपके सामने सर्च रिजल्ट आ जाएगा जिसमें आपको काफी सारी वेबसाइट्स दिखेगी। इनमे से आपको देखना है कि कौनसी ThopTV की आधिकारिक वेबसाइट हैं। जो वेबसाइट ThopTV की हो उस पर क्लिक करे।
Step 4 : Download के विकल्प पर क्लिक करे
Thop TV App Kaise Download Kare 2022 में की प्रक्रिया में अब अगले जो Step है वह यह है कि वेबसाइट के ओपन हो जाने के बाद आपको जो इंटरफ़ेस दिखाई देगा उसमे एक Download का विकल्प भी होगा। यह एक 'Download' बटन या फिर कहा जाए तो Icon होगा। वेबसाइट के ओपन होने के बाद यह Icon दिखने पर इस पर क्लिक करे। (Download Thop TV link )
Step 5 : अब आपके फ़ोन में ThopTV App डाउनलोड होने लगेगा
Thop TV App Kaise Download Kare 2022 की प्रक्रिया में एक बार जब आप ThopTV की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करने के बाद Download के विकल्प पर क्लिक कर दोगे तो आपके फ़ोन में ThopTV App डाउनलोड होने लग जाएगा जिसकी Notification भी आपको दिखेगी। अगर एप्प डाउनलोड ना हो तो पेज को रिफ्रेश करके फिर 'Download' पर क्लिक करे।
Step 6 : ThopTV App को फ़ोन में Install करे
अब 'ThopTV App Kaise Download Kare 2022 में' की प्रक्रिया का अगला स्टेप इस एप्प को अपने फ़ोन में Install करना। इसके लिए आपको File Manager में जाकर Downloads के सेक्शन में जाना है और वहां जाकर एप्प के आइकॉन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके फ़ोन में ThopTV App Install होने लगेगा। इसके बाद आप फ्री आईपीएल को इंजॉय कर पाओगे।
आईपीएल मैच कैसे देखें? (Thop TV App par IPL Match Live Kaise Dekhe)
इस लेख में हम आपको यह तो बता ही चुके है की ThopTV App क्या है और 'फ्री IPL देखने के लिए Thop TV App Kaise Download Kare 2022 में' लेकिन अब यह जानना भी जरूरी है की थोप टीवी एप्प पर फ्री आईपीएल कैसे देखे? दरअसल थोप टीवी एप्प देश में काम करने वाले सबसे बड़े लोकप्रिय पायरेसी एप्लीकेशंस में से एक है और यह कई फिल्मो आदि एंटरटेनिंग कॉन्टेंट के अलावा आईपीएल का प्रसारण भी करता है। 'फ्री IPL देखने के लिए Thop TV App Kaise Download Kare 2022 में' के बारे में तो आप जान चुके है तो अब इस एप्प को इंस्टॉल करने के बाद फ्री में आईपीएल देखने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करे:
Step 1 : ThopTV App को ओपन करे
अब क्युकी हम आपको 'फ्री IPL देखने के लिए Thop TV App Kaise Download Kare 2022 में' के बारे में बता चुके है तो आप अपने फ़ोन में थोपटीवी एप्प को डाउनलोड कर चुके होंगे। अब इस एप्प में फ्री आईपीएल देखने के लिए अगला स्टेप जो आपको फॉलो करना है वह यह है की आपको यह एप्प अपने फोन में ओपन करना है।
Step 2 : एप्प में IPL 2022 सर्च करे
एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड और Install करने के बाद जो अगला काम आपको करना है वह यह है कि आपको एप्प को ओपन करने के बाद ऊपर की तरफ एक Search आइकॉन दिखेगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपको Tata IPL 2022 टाइप करना और उसके बाद Search के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
Step 3 : IPL 2022 के बैनर पर क्लिक करे
अब एक बार जब आप हमारे द्वारा बताई गई 'फ्री IPL देखने के लिए Thop TV App Kaise Download Kare 2022 में' प्रक्रिया को फॉलो करते हुए एप्प को डाउनलोड करके इनस्टॉल करने के बाद उसमे Tata IPL 2022 सर्च करोगे तो आपको काफी सारे बैनर दिखेंगे। इसमें से पहला बैनर IPL 2022 का होगा, उस पर क्लिक करे।
Step 4 : मुफ्त लाइव IPL का आनन्द ले
अब एक बार जब आप ThopTV App में Tata IPL 2022 सर्च करने के बाद IPL 2022 के बैनर पर क्लिओ कर दोगे तो सबसे पहले आपके सामने एक एडवरटाइजमेंट आएगा, उसे देखने के बाद आपको उसे हटा देना है। इसके बाद IPL 2022 Live Match आपके सामने शुरू हो जाएगा वो भी बिल्कुल मुफ्त में।
इस तरह से आप आसानी से बिना एक भी रुपये दिए सबसे पहले 'Thop TV App Kaise Download Kare 2022' प्रक्रिया को फॉलो करते हुए ThopTV App को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है और उसके बाद 'ThopTV App पर Free IPL कैसे देखे 2022 में' प्रक्रिया को फॉलो करते हुए ThopTV App पर बिल्कुल मुफ्त में IPL 2022 को एंजॉय कर सकते हो। इसके लिए आपको ना तो किसी तरह का कोई सब्सक्रिप्शन लेना होगा और ना ही किसी अन्य तरह से कोई भुगतान करना पड़ेगा।
निष्कर्ष
IPL अर्थात Indian Premier League भारत मे सबसे अधिक पसन्द किये जाने वाले स्पोर्ट्स मैचेस में से एक है जिसे करोड़ो की संख्या में लोग देखते है लेकिन क्योंकि इडके ऑनलाइन प्रसारण Hotstar पर होता है जिस पर इसे देखने के लिए सब्क्रिप्शन लेना रहता है तो ऐसे में कई लोग IPL देख नही पाते। लेकिन कई Piracy App मुफ्त में IPL का Live प्रसारण करते है जिनमे से एक ThopTV भी है। लेकिन कई लोग नही जानते की 'फ्री IPL देखने के लिए Thop TV App Kaise Download Kare 2022 में' और यही कारण हैं कि हमने यह लेख लिखा है। इस लेख में हमने इस विषय की पूरी जानकारी आसान भाषा मे दी हैं।
No comments:
Write comment