इस बात में कोई दो राय हैं की क्रिकेट भारत में सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले स्पोर्ट्स में से एक हैं। भारत में जिन क्रिकेट मैचेस को सबसे अधिक पसंद किया जाता है उनमें से एक आईपीएल भी है। IPL अर्थात Indian Premier League की शुरुआत साल 2008 से हुई थी और शुरुआत से लेकर अब तक यह भारत में सबसे अधिक देखे जाने वाले क्रिकेट मैचेस में से एक है जिसे भारतीयों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। वर्तमान समय में आईपीएल हॉटस्टार पर प्रसारित हो रहा है लेकिन काफी सारे लोग नहीं जानते कि Hotstar Par Live Match Kaise Dekhe? इस लेख में हम आपको इस विषय की पूरी जानकारी देंगे।
Hotstar क्या है?
अगर आप हॉटस्टार पर लाइव मैच या फिर कहा जाए तो आईपीएल देखना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिर हॉटस्टार है क्या चीज? दरअसल हॉटस्टार जैसे वर्तमान समय में डिजनी प्लस हॉटस्टार भी कहा जाता है, एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा अपने स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस जैसे कि लैपटॉप और टेबलेट आदि में इंटरनेट का उपयोग करते हुए विभिन्न टीवी शोज, वेब सीरीज और फिल्मों का आनंद लिया जा सकता है। क्योंकि आईपीएल प्रसारण के राइट्स अभी-अभी स्टार के पास है तो उसका प्रसारण भी हॉटस्टार पर होता है।
अगर सरल भाषा में हॉटस्टार को समझा जाए तो यह एक ओटीटी प्लेटफॉर्म है और वर्तमान समय में भारत में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले प्लेटफार्म में शामिल है। हॉटस्टार स्टार इंडिया का एक प्रोडक्ट है जो भारत में काम करने वाली एक मीडिया कंपनी है। स्टार इंडिया की पैरंट ऑर्गेनाइजेशन डिजनी है। हॉट स्टार भारत में लंबे समय से काम कर रहा है लेकिन डिज्नी के डिज्नी प्लस के लॉन्च होते ही इसका नाम डिज्नी प्लस हॉटस्टार कर दिया। हॉटस्टार भी नेटफ्लिक्स ओर अमेजॉन प्राइम वीडियोस की तरह है एक लोकप्रिय ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर हैं जिस पर लाइव मैच भी देखा जाता है।
क्या Hotstar App पर Live Match देखा जा सकता है?
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ऑडिटर का सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स में काफी सारा कंटेंट मौजूद है। एक से बढ़कर एक वेब सीरीज से लेकर लोकप्रिय फिल्में तक इस प्लेटफार्म पर मौजूद है और साथ ही यह प्लेटफार्म आए दिन नए-नए वेबसाइट और फिल्में भी लांच करता रहता है जो आपको केवल इसी प्लेटफार्म पर मिलेगी। इसके अलावा क्योंकि हॉटस्टार डिजनी का ही एक प्रोडक्ट है तो ऐसे में डिज्नी की सभी फिल्में और वेब सीरीज आदि कॉन्टेंट भी आपको Hotstar पर देखने को मिलेगा। लेकिन काफी सारे लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर Hotstar Par Live Match Kaise Dekhe?
दरअसल हॉट स्टार भारत में काम करने वाली सबसे बड़ी मीडिया कंपनियों में से एक स्टार इंडिया का प्रोडक्ट है जो दुनिया की सबसे बड़ी मीडिया कंपनियों में से एक डिज्नी की ही फ्रेंचाइजी है जो भारत में काम करती है। स्टार नेटवर्क देश के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क में से एक है और उन्हें का एक प्रोडक्ट हॉटस्टार भी है। आईपीएल भारत में सबसे अधिक देखे जाने वाले क्रिकेट मैच इसमें से एक है और इसके प्रसारण के राइट्स वर्तमान में स्टार इंडिया के पास है तो ऐसे में स्टार के स्पोर्ट्स चैनल के साथ हॉटस्टार पर भी आईपीएल को प्रसारित किया जाता है यानी कि हॉटस्टार पर लाइव मैच देखा जा सकता है।
Hotstar Par Live Match Kaise Dekhe - हॉटस्टार पर लाइव मैच कैसे देखे?
अब क्युकी हम आपको यह बता चुके हैं की आखिर हॉटस्टार क्या है और हॉटस्टार पर लाइव मैच देखा जा सकता है या फिर नहीं तो अब यह जानना भी जरुरी है की Hotstar Par Live Match Kaise Dekhe? क्युकी काफी सारे लोग इस बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं रखते। IPL हर किसी को देखना पसंद है लेकिन कई लोग नहीं जानते की IPL Live कैसे देखे? लोगो को यह तो पता है की IPL लाइव देखने के लिए Hotstar एक विकल्प है लेकिन यह नहीं पता की Hotstar Par Live Match Kaise Dekhe? तो जानकारी के लिए बता दे की Hotstar पर Live Match देखना बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
Step 1 : अपने फ़ोन में Hotstar डाउनलोड करे
इंडियन प्रीमियर लीग अर्थात आईपीएल के मैच शुरू हो चुके है तो सामान्य सी बात हैं की अब लोगो में क्रिकेट को लेकर उत्सुकता भी बढ़ चुकी है और अब वह आईपीएल के सभी मैच लाइव देखना चाहते हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि स्टार इंडिया के पास आईपीएल को प्रसारित करने के राइट्स है तो ऐसे में Hotstar पर आईपीएल का लाइव प्रसारण हो रहा है। ऐसे में Hotstar Par Live Match Kaise Dekhe की प्रक्रिया में आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से 'Disney+ Hotstar' एप्प डाउनलोड करना होगा।
Step 2 : एप्प पर रजिस्ट्रेशन करे
अगर आप Hotstar App अपने फोन में डाउनलोड कर लेते हैं तो उसके बाद आपका काम एप्प रजिस्टर करना होता है। हॉटस्टार पर अपने आप को रजिस्टर करना ज्यादा मुश्किल नहीं है क्योंकि इसके लिए आपको बस कुछ सामान्य स्टेप्स फॉलो करने होंगे। दरअसल जब आप हॉटस्टार एप्प को डाउनलोड करके अपने फोन में ओपन करेंगे तो आपको शुरुआत में ऐप पर रजिस्टर करने के लिए विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ सामान्य जानकारी देनी होगी। इसके बाद आप एक में रजिस्टर्ड हो जाएंगे।
Step 3 : Hotstar का Subscription ले
एक बार जब आप हॉट स्टार ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसे अपने फोन में इंस्टॉल कर लोगे और उस पर अपना रजिस्ट्रेशन कर लोगे तो उसके बाद Hotstar Par Live Match Kaise Dekhe की प्रक्रिया में आपका अगला काम एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। दरअसल हॉटस्टार एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है और इस पर आईपीएल देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा जो कुछ सौ रूपये प्रत्येक साल के लिए होगा। इसके बाद ही आप एप्प में लाइव मैच देख पाएंगे।
Step 4 : Live Match इंजॉय करे
अब क्योंकि आप ऐप को डाउनलोड करके उसमें अपना रजिस्ट्रेशन करके उसका सब्सक्रिप्शन ले चुके हैं तो अब आप आसानी से इस एप्लीकेशन पर लाइव मैच देख सकते हैं। यह 'Hotstar Par Live Match Kaise Dekhe' की प्रक्रिया में आखरी स्टेप है। सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आपको होम पेज पर ही आईपीएल 2022 का बैनर दिख जाएगा जिस पर क्लिक करने के बाद आप आसानी से हॉटस्टार पर लाइव मैच देख पाएंगे। आईपीएल में मैच में आने वाले एड्स के अलावा आपको सब्सक्रिप्शन लेने के बाद कोई एड नहीं देखना पड़ेगा।
Free me Hotstar Par Live Match Kaise Dekhe?
इस लेख का मुख्य उद्देश्य लोगों को 'Hotstar Par Live Match Kaise Dekhe' की प्रक्रिया के बारे में बताना है और हम आपको बता चुके हैं कि आप कैसे हॉटस्टार पर लाइव मैच देख सकते हैं। आप यह जान चुके हैं कि हॉटस्टार पर लाइव मैच देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा लेकिन काफी सारे लोग ऐसे होंगे जो सब्सक्रिप्शन के पैसे नहीं देना चाहते होंगे तो ऐसे में वह लोग यह जानना चाहते होंगे कि आखिर मुफ्त में Hotstar Par Live Match Kaise Dekhe? इसका भी एक तरीका मौजूद है जिसके बारे में हम आपको बताएंगे।
दरअसल वर्तमान समय में लगभग सभी मुख्य टेलीकॉम नेटवर्क जैसे कि जिओ, एयरटेल और वी ऐसे अनलिमिटेड रिचार्ज पैक दे रहे हैं जिनके साथ हॉटस्टार भी मिल रहा है। उदाहरण के तौर पर अगर आप वर्तमान में अपनी Vi की सिम में ₹499 का रिचार्ज करवाते हैं तो उसके साथ आपको 2GB डाटा 28 दिन तक तो मिलता ही है लेकिन साथ में हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दे मिलता है पूरे 1 साल के लिए। ऐसे में आप अपने टेलीकॉम नेटवर्क से इस तरह के रिचार्ज करवा कर मुफ्त में हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं।
एक बार जब आप इस तरह का रिचार्ज अपनी सिम में करवा लोगे तो आपको उसी सिम के नंबर से हॉटस्टार पर लॉग इन करना होगा। इस तरह से आपको अपने आप सब ट्रैक्शन मिल जाएगा और उसके बाद आप बिना एक भी रुपया दिया केवल अपने रिचार्ज की वजह से मिले सब्सक्रिप्शन के द्वारा ही हॉटस्टार एप लाइव मैच के साथ कई फिल्में और वेब सीरीज आदि भी इंजॉय कर पाएंगे। इस तरह से आप आसानी से हॉटस्टार पर मुफ्त में घर बैठे हुए हैं लाइव मैच और फिल्म आदि कॉन्टेंट का आनंद ले सकते हैं।
Hotstar पर IPL देखने के लिए कितने का सब्सक्रिप्शन लेना होगा?
इस लेख में हम आपको होटस्टार क्या है और 'Hotstar Par Live Match Kaise Dekhe' के विषय में पूरी जानकारी आसान भाषा में दे चुके हैं लेकिन काफी सारे लोग यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर हॉटस्टार पर आईपीएल देखने के लिए कितने का सब्सक्रिप्शन लेना होगा? दरअसल हॉटस्टार एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है और इस पर किसी भी तरह का कॉन्टेंट देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है सिवाय उनके जो प्लेटफार्म मुफ्त में प्रोवाइड करता है। तो बता दे कि हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन प्लांस कुछ इस प्रकार हैं:
Hotstar Premium Plan
यह हॉटस्टार का सबसे बेहतरीन प्लान बताया जाता है जिसमे आप हॉटस्टार पर IPL तो देख ही पाओगे लेकिन साथ में काफी सारा स्पेशल कॉन्टेंट जैसे की कई ऐसी फिल्मे और वेब सीरीज जो आपको दूसरे प्लान में नहीं मिलेगी वह भी देख पाओगे। हॉटस्टार का यह प्रीमियम प्लान सालाना 1499 रूपये की कीमत में और मासिक तौर पर 299 रूपये की कीमत में ले सकते हो।
Hotstar Super Plan
यह भी कोडिस्टार का एक लोकप्रिय सब्सक्रिप्शन प्लान है जिसकी कीमत 899 रुपए सालाना है और इस प्लान के अंतर्गत भी आप आईपीएल के अलावा कई तरह के मैच और वेब सीरीज और फिल्में आदि को इंजॉय कर सकते हैं। लेकिन इस प्लान में आपको प्रीमियम प्लान में आने वाले काफी सारा कॉन्टेंट देखने को नही मिलेगा। लेकिन अगर आप IPL देखना चाहते हो तो यह प्लान एक बेहतरीन विकल्प हैं।
Hotstar VIP Plan
यह हॉटस्टार का सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक खरीदे जाने वाला सब्सक्रिप्शन प्लान है जिसकी कीमत ₹399 सालाना है। इस प्लान में आपको सुपर प्लान और प्रीमियम प्लान में मिलने वाला काफी सारा कॉन्टेंट देखने को नहीं मिलेगा लेकिन इस प्लान में आप IPL भी देख पाएंगे और साथ में कई फिल्मे और वेब शोज आदि भी देख पाएंगे जो Hotstar और Disney+ पर प्रसारित किये जाते हैं।
निष्कर्ष!
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भारत में जितना पसंद क्रिकेट को किया जाता है उतना किसी भी अन्य सपोर्ट को नहीं किया जाता और क्रिकेट में भी भारत में आईपीएल अर्थात इंडियन प्रीमियर लीग को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। वर्तमान समय में आईपीएल शुरू हो चुके हैं तो हर कोई अभी आईपीएल देखना चाहता है और लोगों को यह पता भी है कि आईपीएल देखने के लिए हॉटस्टार सबसे बेहतरीन विकल्प। लेकिन कई लोग नहीं जानते कि Hotstar Par Live Match Kaise Dekhe? यही कारण है कि हमने यह लेख तैयार किया है जिसमें हमने इस विषय की पूरी जानकारी आसान भाषा में दी है।
No comments:
Write comment