भारत दुनिया के उन देशों में से एक जहा क्रिकेट को सबसे अधिक पसन्द किया जा सकता हैं और अगर भारत मे क्रिकेट में रुचि रखने वाली जनसंख्या को देख जाए तो यह भी कहा जा सकता हैं कि भारत मे क्रिकेट को सबसे अधिक पसन्द किया जाता हैं। क्रिकेट से जुड़े हुए कई एप्प्स मार्केट में हैं जो Prediction के आधार पर पैसा कमाने का मौका देते हैं और उन्ही में से एक हैं Dream11! अगर आप जानना चाहते हैं कि 'Dream11 Se Paise Kaise Kamaye' तो यह लेख पूरा पढ़े।
Dream11 क्या हैं?
अब क्योंकि हम इस लेख में Dream11 Se Paise Kaise Kamaye के विषय पर बात कर रहे हैं तो लोगो को यह भी पता होना चाहिए कि आखिर यह Dream11 हैं क्या चीज? दरअसल Dream11 एक लोकप्रिय Fantasy Sports Platform हैं जो कि पूरी तरह से भारतीय हैं जो उपयोगकर्ताओं को फैंटेसी क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी और बास्केटबॉल जैसे गेम्स खेलने का मौका देता हैं। इसके अलावा लोग अपनी गेमिंग नॉलेज का उपयोग करके प्रेडिक्शन्स के द्वारा इससे पैसे भी कमा सकते हैं।
सरल भाषा मे अगर Dream11 को समझा जाये तो यह एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जिसके द्वारा आसानी से घर बैठे हुए Fantasy Sports का आनन्द लिया जा सकता हैं। जब भी देश विदेश में कोई लोकप्रिय गेम होता हैं जैसे कि IPL आदि तो लोग अपनी नॉलेज का उपयोग करके उन Matches के अनुसार Dream11 पर अपनी रक Team बनाते हैं और अपने Predictions करते हैं। अगर Live Match में उनकी Predictions सही साबित होती हैं तो उन्हें Reward दिया जाता हैं।
क्या Dream11 से सच मे पैसे कमाये जा सकते हैं?
Dream11 एक लोकप्रिय गेम हैं और अपने अक्सर लोगो को यह कहते हुए सुना होगा कि उन्होंने Dream11 पर पैसा जिता हैं या फिर अपने इसके बारे में कही ना कही पढा होगा। जब भी कोई व्यक्ति Dream11 के बारे में पहली बार सुनता हैं तो उसके दिमाग मे यही सवाल आता हैं कि क्या सच मे Dream11 से पैसे कमाये जा सकते हैं? तो इसका जवाब हैं हाँ! आप आसानी से घर बैठे हुए Dream11 से पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आपको बस किसी ऐसे Sports की अच्छी Knowledge होनी चाहिए जो Dream11 पर हो।
जैसा कि हमने आपको बताया कि Dream11 Dream11 एक लोकप्रिय Fantasy Sports Platform हैं जो कि पूरी तरह से भारतीय हैं जो उपयोगकर्ताओं को फैंटेसी क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी और बास्केटबॉल जैसे गेम्स खेलने का मौका देता हैं। ऐसे में जो भी लोग इन Games में रुचि और नॉलेज रखते हैं वह देश विदेश में चल रहे Matches से जुड़े अपने Predictions के अनुसार ड्रीम11 पर पैसे लगाकर टीम बना सकते है और अगर उनके Predictions सही निकलते हैं तो उन्हें पैसे मिलते हैं।
Dream11 Se Paise Kaise Kamaye | ड्रीम11 से पैसे कैसे कमाये?
जैसा कि हमने आपको बताया कि Dream11 एक लोकप्रिय फैंटेसी स्पोर्ट्स एप्लीकेशन है जिसका उपयोग करते हुए अपनी Knowledge के द्वारा Prediction के आधार पर Team बनाकर पैसे कमाये जा सकते हैं। तो ऐसे में अब आपके दिमाग मे यही सवाल आ रहा होगा कि आखिर Dream11 से पैसे कैसे कमाये (Dream11 Se Paise Kaise Kamaye)? अगर हां, तो चलिए बिना देरी किये इसका जवाब भी आपको देते हैं। Dream11 से पैसे कमाने के लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
Step 1: Dream11 App को डाउनलोड करे
Dream11 से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसका एप्प अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा। जानकारी के लिए बता दे के Dream11 एंड्राइड और आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। हो सकता हैं की आपको आपके एप्प स्टोर या फिर प्ले स्टोर पर यह एप्प ना मिले तो ऐसे में आप आसानी से Dream11 की आधिकारिक वेबसाइट से जाकर इसके एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हो।
Step 2 : एप्प में रजिस्टर करे
Dream11 Se Paise Kaise Kamaye की प्रक्रिया में जब आप एक बार अपने फ़ोन में ड्रीम11 एप्प को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लोगे तो उसके बाद आपका काम होगा एप्प पर अपना अकाउंट बनाना। एप्प पर अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको एप्प पर ओपन करने के बाद दिखने वाले 'Register' के विकल्प पर क्लिक करना होगा और इसके बाद मांगी गयी सभी जानकारिया सटीक रूप से भरके सबमिट करनी होगी।
Step 3 : मैच में भाग ले
ड्रीम 11 पर अपना अकाउंट बनाने के बाद अर्थात एप्प में अपने आपको रजिस्टर करने के बाद आपको अगला जो काम करना होगा वह यह होगा की आपको आप जिस भी तरह के स्पोर्ट्स में रूचि रखते हैं, उससे उससे जुड़े हुए वर्तमान में चल रहे मैचेस में ड्रीम11 में भाग लेना होगा। उदाहरण के तौर पर IPL के समय में ड्रीम11 पर IPL के मैचेस खेले जाते हैं तो लोग उनमें भाग ले सकते हैं।
Step 4 : अपनी टीम बनाये
किसी भी मैच में भाग लेने के बाद आपको आपको असली मैच में खेलने वाले प्लेयर्स को ध्यान में रखते हुए अपनी एक फेंटेसी टीम बनानी होगी और अपनी नॉलेज और स्ट्रैटेजी के अनुसार आपको टीम में प्लेयर्स को कैप्टन आदि पदों पर चुनना होगा। इस बात का ध्यान रखे की ड्रीम11 में सारा खेल टीम का ही हैं। अगर आप ड्रीम11 में अच्छी टीम बनाते हो तो आपको अच्छी रैंकिंग मिलती हैं जिससे आपको अच्छा रिवॉर्ड मिलता हैं।
Step 5 : कॉन्टेस्ट में भाग ले और पैसे दे
एक बार जब आप Dream11 पर अपनी टीम तैयार कर लो तो उसके बाद आपको Dream11 एप में चल रहे कॉन्टेस्ट में भाग लेना होगा और आप जिस भी तरह के कांटेक्ट में भाग ले रहे हो उसके अनुसार आपको भुगतान करना होगा यानी की एंट्री फीस देनी होगी। एक बार जब आप अपनी टीम बनाकर कॉन्टेस्ट में भाग ले लोगे और पैसे दे दोगे तो उसके बाद आपकी टीम लाइव हो जाएगी और आप गेम में शामिल हो जाओगे।
Step 6 : Live Match देखे
अब जब आप एक बार ड्रीम11 पर अपने प्रेडिक्शन के अनुसार अपनी टीम बनाकर पैसे देने के बाद उसे लाइव कर दोगे तो उसके बाद आपका अगला काम लाइव मैच देखना अर्थात इंजॉय करना होगा। अब बस आपको यह देखना है कि लाइव मैच कैसा चल रहा है और अगर लाइफ में आपके प्रेडिक्शन्स के अनुसार चल रहा होगा तो ड्रीम11 के कॉन्टेस्ट में आप की रैंकिंग बढ़ेगी जिससे आपको अच्छा रिवॉर्ड मिलेगा।
इस तरह से आप आसानी से ऊपर बताये गए स्टेप्स को सटीक रूप से फॉलो करते हुए ड्रीम11 के द्वारा घर बैठे हुए पैसे कमा सकते हो। ड्रीम11 को कई लोग एक बैटिंग एप्प कहते हैं क्युकी इसमें कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए एंट्री फ़ीस देनी होती हैं लेकिन असलियत तो यह हैं की ड्रीम11 में जितना पूरी तरह से किस्मत पर नहीं बल्कि काफी हद तक आपकी स्पोर्ट को लेकर नॉलेज और आपकी स्ट्रेटेजी पर निर्भर करती हैं और यही कारण हैं की यह गेम लीगल भी हैं। अगर आप इस गेम सही स्ट्रेटेजी से खेलोगे तो अच्छा पैसा कमा पाओगे।
Refer करके Dream11 Se Paise Kaise Kamaye?
ड्रीम11 वर्तमान समय में भारत में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले फेंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म्स में से एक हैं जिसमे IPL जैसे Sports Event के टाइम पर करोड़ो लोग एक्टिव रहते हैं। इस गेम में टीम बनाकर कई लोग अच्छा पैसा कमाते हैं जिन्हे क्रिकेट या उस स्पोर्ट की नॉलेज होती है जिस से जुड़ी हुई वह टीम बनाकर कॉन्टेस्ट में भाग ले रहे हैं लेकिन काफी कम लोग यह जानते हैं कि Dream11 से रेफर कर के भी पैसे कमाए जा सकते हैं।
जी हाँ, अगर आप नहीं जानते की Refer करके Dream11 Se Paise Kaise Kamaye तो जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए बस आपको एप्लीकेशन को डाउनलोड करना हो और एप्प में दिए गए Refer and Earn विकल्प पर क्लिक करके अपना Refer Code और Refer Link देखना हैं। इस लिंक और कोड का उपयोग करते हुए आप जितने अधिक लोगो को Dream11 ज्वाइन करवाते हो, आपको उतने ही ज्यादा पैसे दिए जाते हैं।
अगर आप Refer करके Dream11 Se Paise Kaise Kamaye के बारे में अधिक नहीं जानते तो जानकारी के लिए बता दे की ड्रीम11 के Refer and Earn सिस्टम का उपयोग करके जब आप किसी व्यक्ति को यह एप्प ज्वाइन करवाते हो तो आपको प्रत्येक जोइनिंग पर 200 या फिर इससे भी अधिक रूपये मिलते हैं। यानि की अगर आप रोजाना 10 लोगों को भी अपने रेफर कोड से एप्प ज्वाइन करवाते हो तो आप महीने के 30 हजार तक कमा लेते हो।
Dream11 Se Paise Kaise Kamaye से जुडी कुछ टिप्स
यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि वर्तमान समय में किसी भी एप्लीकेशन से पैसे कमाना आसान नहीं है और क्योंकि Dream11 पर भी करोड़ों लोग खेलते हैं तो ऐसे में इस से पैसे कमाना भी इतना आसान नहीं है जितना कई लोग सोचते हैं। लेकिन अगर आप कुछ टिप्स को फॉलो करेंगे तो Dream11 से आपके लिए पैसे कमाना थोड़ा आसान हो जाएगा और वह टिप्स कुछ इस प्रकार हैं:
छोटे कॉन्टेस्ट में भाग ले: ड्रीम11 में कई तरह के होते हैं तो ऐसे में अगर आप कांटेक्ट में भाग लेंगे जिनमें कम लोग ही भाग ले सकते हैं तो आपके जीतने के चांस बढ़ जाएंगे।
टीम बनाने में सावधानी बरते: ड्रीम11 में आपका जीतना या ना जितना पूरी तरह से आपकी टीम पर ही निर्भर करता है तो ऐसे में टीम बनाते वक्त सावधानी बरते। Dream11 पर टीम कैसे बनाए
प्लेयर्स का ध्यान रखे: ड्रीम11 में टीम बनाते वक्त जरूरी हैं की आप प्लेयर्स का ध्यान रखे। उन्ही प्लेयर्स को टीम में अच्छी रैंक दे जिनके बारे में आपको लगता हैं की वह अच्छा खेलेंगे।
Dream11 से कमाए पैसो को रिडीम कैसे करते हैं?
क्योंकि हम आपको Dream11 क्या है और Dream11 Se Paise Kaise Kamaye से जुडी पूरी जानकारी दे चुके हैं तो अब आपको यह भी पता होना चाहिए कि आगे dream11 से कमाए पैसों को रीडिंग कैसे करते हैं? जानकारी के लिए बता देगी Dream11 से कमाए हुए पैसों को आप आसानी से घर बैठे हुए अपने पेटीएम अकाउंट या फिर बैंक अकाउंट में रिडीम कर सकते हैं। पैसो को रिडीम करने के तुरंत बाद ही यह आपके अकाउंट में आ जायेंगे।
निष्कर्ष!
Dream11 भारत में उपयोग किया जाने वाला एक लोकप्रिय एप्लीकेशन है जिसका उपयोग करते हुए काफी सारे लोग अच्छा पैसा कमाते हैं। यह एप्लीकेशन अक्सर सुर्खियों में रहता है तो ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि आखिर Dream11 क्या है और Dream11 Se Paise Kaise Kamaye? यही कारण है कि हमने यह लेख तैयार किया है जिसमें हमने Dream11 से पैसे कमाने की पूरी जानकारी आसान भाषा में देने की कोशिश की है। उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित हुआ होगा।
No comments:
Write comment