आज के समय पर हमारा लगभग हर काम को online payment करना में काफी आसान बना दिया है अब जरूरी नहीं है कि कुछ भी खरीदने के लिए हमारे जेब में पैसे पड़े हो online payment के लिए कई सारे app आज भी महजूद है और इनमें से देश का सबसे ज्यादा popular ऑनलाइन पेमेंट अप्प है Paytm लेकिन बता दे कि paytm Application fraud ओर हैकर की बुरी नजर है । अगर आप paytm App का इस्तेमाल करते है तो fake Paytm App से बचें , आज में आपको paytm fraud से कैसे बचें ओर fake paytm app क्या है इसके बारे में जानेगें ।
spoof paytm app fake
स्पूफ paytm नाम की एक डुप्लीकेट एप्स सामने आई है । जिससे किसी को ऑनलाइन पेमेंट करने पर फ़्रॉड किया जा सकता है । आज में आपको spoof क्या है और इससे फ़्रॉड कैसे किया जाता है सब कुछ जानेगें ।
Spoof App Fraud
स्पूफ app किसी खुरापाती दिमाग की उपज है जिसका यूज़ लोग फ्रॉड करने और ऑनलाइन पेमेंट के जरिए लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने के लिए करते है । इस एप्प का इंटरफ़ेस ओरिजिनल paytm app की तरह दिखता है । app के payment received भी असली paytm अप्प की received जैसे ही दिखती है ।
इस एप्प से हो रही ठगी में ठग पहले किसी दुकान से कुछ समान लेते हैं इसके बाद payment करते समय paytm spoof का इस्तेमाल करके नकली payment notification बनाते हैं ऐसा करने के लिए ठग दुकानदार का नाम , दुकानदार का फोन नंबर और दूसरी details मांगते हैं । सारी जानकारी enter करके ये लोग उन्हीं नकली payment दिखाते हैं जो बिल्कुल असली जैसा दिखता है ।
ओर इतना ही नहीं ये paytm spoof दुकानदार के account में payment की नकली notification भी भेजता है पर असल में bank account में पैसा जमा ही नहीं होता । लेकिन आपको ये समझना होगा कि असली paytm App पर spoof paytm app एक दूसरे से बिल्कुल अलग है ।
इस एप्प को ना google paly store ओर ना ही app store से डाऊनलोड किया जा सकता है हां android user इस एप्प को गूगल से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं ।
Spoof paytm App बिल्कुल भी सैफ नहीं है आपके फोन की सारे information ये हैकर तक पहुँचा देता है । साथी इसे डाऊनलोड करने से आपके फोन में वायरस और मैलवेयर भी गुस सकतें है जिस वजह से साइबर क्राइम घुसने की चांस रहता है । इन घोटालों से बचने के लिए किसी भी payment लेने के बाद आपको हमेशा अपने बैंक एकाउंट का बैलेंस amount चेक करना चाहिए ।
इसके साथी आपको credit के सोर्स को भी वेरिफाई करना चाहिए वही हमेशा क्रोस चेक करें कि payment credit card का notification हमेशा आपके बैंक से ही आए ।
दोस्तों ये था paytm fraud से कैसे बचें ओर spoof paytm app fake से जुड़ी कुछ बातें जो हमेशा आप सभी को ध्यान में रख करके ही online payment accept करना चाहिए ताकि आपके पैसा बेकार ना चले जाएं ।
No comments:
Write comment