.related-posts { border: 1px solid #ddd; padding: 10px; margin: 15px 0; background-color: #f9f9f9; } .related-posts h3 { font-size: 18px; margin-bottom: 10px; } .related-posts ul { list-style: none; margin: 0; padding: 0; } .related-posts ul li { margin-bottom: 5px; padding: 5px 0; border-bottom: 1px solid #eee; } .related-posts ul li:last-child { border-bottom: none; } .related-posts ul li a { text-decoration: none; color: #333; } .related-posts ul li a:hover { color: red; } अब बिना कार्ड के भी कर सकेंगे | बिना सिम के कॉल कैसे करें - SK painters interior

Wednesday, January 5, 2022

अब बिना कार्ड के भी कर सकेंगे | बिना सिम के कॉल कैसे करें

WhatsApp Logo

WhatsApp Group

Join Now
Telegram Logo

Telegram Group

Join Now

जैसे- जैसे technology बदल रही है वैसे- वैसे बदलाव देखने को मिल रहे है । किसी भी फोन से कॉल करने के लिए सबसे जरूरी  क्या होता है । जाहिर सी बात है हर फोन कम से एक सिम कार्ड solt दिया ही जाता है अब तो 2 सिम वाले फोन काफी चलन में है लेकिन अब वो दिन भी दूर नहीं जब फोन में कॉल करने के लिए सिम कार्ड की जरूरत नहीं होगी 

बिना सिम का फोन 

एप्पल ( iPhone) ऐसा फोन लाने जा रहा है जिसमें सिम कार्ड लगाने के लिए कोई जगह ही नहीं देगा ये iphone E-sim से चलेगा । 


Apple कंपनियां iphone 15 सीरीज में इस फीचर को अपग्रेड कर सकती है साल 2023 में iphone 15 सीरीज को लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है । 

बिना सिम कार्ड सॉल्ट के आने वाला पहला फोन होगा iphone 15 एप्पल इंक ने अपने iphone XR , iPhone xx को e sim के साथ लॉन्च किया था चर्चा है कि इसके बाद apple ( iphone ) सिर्फ फिजिकल सिम कार्ड सॉल्ट से छुटकारा पाने का प्लान बना रहा है । 

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 2022 के pro modal यानी iPhone 15 pro में फिजिकल सिम कार्ड सॉल्ट नहीं होगा और ये e - sim card technology पर काम करेगा रिपोर्ट में कहा गया है कि apple लंबे समय से इस पर काम कर रहा है नए फोन में दो e- sim card इस्तेमाल किए जा सकेंगे । 

अगर iphone e sim technology पर काम करता है तो उस सीरिज के फोन को दुनिया के दूसरे देशों में नहीं बेचा जा सकेगा क्योंकि कई देशों में अभी e sim technology इस्तेमाल करना आसान नहीं है । 

हालांकि भारत में रिलायंस जिओ , VI , Airtel , ओर BSNL e sim का फीचर दे रहे हैं e sim को कंपनी के जरिए over The air activate किया जाता है । 

E sim कार्ड क्या है 

E sim मोबाइल फोन में लगने वाला  वर्चुअल सिम होता है ये बिल्कुल फिजिकल सिम कार्ड की तरह ही काम करता है अगर आप E - sim के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको फोन में किसी भी तरह का कार्ड नहीं डालना होगा । E - sim के साथ अच्छी बात यह है कि आपको operator बदलने पर सिम कार्ड बदलने की जरूरत नहीं होती साथी फोन के over hit होने पर या पानी से भीगने पर सिम कार्ड की तरह E Sim पर किसी भी तरह की  असर नहीं पड़ता है । 

कई यूजर एक समय के बाद उसके सिम कार्ड के सही ढांड से कम ना करने की शिकायत करते है लेकिन E - sim के साथ ऐसा नहीं है ये वर्चुअल सिम होता इसलिए खराब होने की गुंजाइश नहीं रहती ।

उम्मीद करता हूँ बिना सिम के कॉल कैसे करें , ओर ऐसा कोन से फोन है जिसमें सिम सिम कार्ड का कॉल कर सकते है इसके बारे में आप अच्छी से जान गया होगा । 

No comments:
Write comment