.related-posts { border: 1px solid #ddd; padding: 10px; margin: 15px 0; background-color: #f9f9f9; } .related-posts h3 { font-size: 18px; margin-bottom: 10px; } .related-posts ul { list-style: none; margin: 0; padding: 0; } .related-posts ul li { margin-bottom: 5px; padding: 5px 0; border-bottom: 1px solid #eee; } .related-posts ul li:last-child { border-bottom: none; } .related-posts ul li a { text-decoration: none; color: #333; } .related-posts ul li a:hover { color: red; } चोरी हुए मोबाइल कैसे पता लगाये | mobile chori application in hindi - SK painters interior

Thursday, January 6, 2022

चोरी हुए मोबाइल कैसे पता लगाये | mobile chori application in hindi

WhatsApp Logo

WhatsApp Group

Join Now
Telegram Logo

Telegram Group

Join Now

 दोस्तों कभी ना कभी भूल भटके आपका कोई ना कोई फोन तो गुम हुआ ही होगा अगर नहीं हुआ है तो आपने Tv पर तो देखा ही होगा कैसे पुलिस एक झटके में किसी फोन के location को ट्रक कर लेता है । फिल्मों में ये तरीका कोई ज्यादा में दिखा दिया जाता है जिस वजह से इसकी असल प्रक्रिया समझ नहीं आती । अगर आप भी हमेशा से जानना चाहते थे कि कैसे police किसी भी फोन का location पता कर सकती हैं। तो बने रहिए इस आर्टिकल के साथ ओर mobile chori application in hindi के बारे में समझ लीजिए ताकि जब भी आपका फोन चोरी हो जाए तो आप इन आसान तरीको से अपना फोन का पता लगा सकते हैं । 


चोरी हुए मोबाइल कैसे पता लगाये

अब फोन ट्रक करने के 2 तरीके होते है पहला है IP address की मदद से ओर दूसरा IMEI Number से दोनों को विस्तार से समझते हैं । 

IP address क्या होता है ?

IP address location ज्यादातर ऐसे केश में ट्रक किए जाते हैं । जहाँ कोई साईबर complaint आयी हो और आपको बाकी कुछ ना पता हो जैसे आपकी गाड़ी में number प्लेट होती है या आपके पास खुद एक एक आधार कार्ड है ऐसे अगर आप इंटरनेट से connected है तो आपके device का एक IP address होता है ये IP address आपको आपके internet service provider जैसे jio , VI , BSNL , Airtel से मिलता है । 

अब आप जिस भी वेबसाइट पर जायेंगे सबसे पहले आपका IP address चेक करेगा कि आप कहा से है जैसे ही आपका IP address उस वेबसाइट के पास होगा तो आपके connection के बारे बाकी चीजें में मालूम कि जा सकती हैं । जो ip address आपको जिओ, एयरटेल देगा उन्हें ये ( internet Assigned numbers Authority ) ऑल्ट की जाती हैं । 

दुनियाभर के सभी ISP को इसी अथॉरिटी द्वारा IP address में मिलते है अगर आप इनकी वेबसाइट पर अपना IP address सर्च करेंगे तो आपको country , City ओर ISp जैसी information तो सीधा ही मिल जाएंगे । अब इसमें दो परेशानिया है पहली तो ये है सिर्फ सिटी से पता चलने से काम नहीं चलेगा । क्योंकि हमें रियल location पता करना है । 

ओर दूसरी परेशानि ये है की आपका IP address बदलता रहता है दअरसल इन कंपनियों के पास कभी आपने customer जितने IP address होते ही नहीं है यानी मान लीजिए जिओ के पास 4 करोड़ यूज़र्स है लेकिन सिर्फ 3 करोड़ IP address है तो जिओ Ip address उन्हें दे देगा जो अभी internet पर अपना समय बिता रहा है । इसका ये मतलब है कि एक साथ कभी भी जिओ के सभी customer इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करता है लेकिन हमें ये फर्क ज्यादा पता नहीं चलता है । 

चोरी हुआ फोन IP address से police कैसे पता करता है 

अब यहां सुरु होता है  पुलिस का असली गेम अगर उन्हें ये मालूम हो कि IP address किस वक्त पर ON किया गया है तो वह आपकी ISP company से पूछ सकता है कि फलाने वक्त पर आपने IP address किसे दिया था अब यहां से उन्हें आपके सिम कार्ड का जानकारी मिल जाएगी । साथी पुलिस उस कंपनी से आपकी ID proof की कॉपी मांग सकती हैं जी आपने connection लेते समय दिया था । उसी ID से पुलिस आपके address तक पूछ जाएगी ये याद रखिएगा ।

पुलिस ऐसा तब ही करेगी कोई investigation चल रहा हो वरना कंपनी को किसी के ये डेटा शेयर करने की अनुमति नहीं है अगर आपने गोर किया हो तो ये पूरी process में एक कमी रह गयी है । 

अगर आप अपना address छोड़ कर किसी ओर जगह रह रहे हो या फिर आप internet ना ही इस्तेमाल करते हो तो ये पूरा प्लान फेल कर जाएगा । जिसके लिए एक अलग वैवस्त है वो है IMEI Number .

IMEI Number से location कैसे पता करें 

Imei number हर फोन के साथ आता है और हर फोन का IMEi नंबर दूसरे से अलग होता है अगर आपके पास Dual sim card वाला फोन है तो आपके पास IMEI number भी 2 होगा ।

अब पुलिस को ये IMEI Number कैसे पता चलेगा एक तरीका तो ये है कि किसी का फोन चोरी हो गया और वो खुद ही ये पुलिस को जानकारी दे पाएगा और अगर ना भी दे पाए तो पुलिस ये चेक करेगी कि उस में आखिर सिम का किसका था और सिम कार्ड की मदद से ओर सबसे पहले फोन का IMEI number निकलेगा । 

अब वो लोग ये देखेंगे कि इस नए IMEI number वाले फोन में कोन से सिम कार्ड इस वक्त महजूद है ये पता करना भी इतना मुश्किल नहीं है । जब भी आपका फोन ON होता है वो वह लगातार किसी ना किसी सेल्प फोन टावर से connected ही रहता है । और उस टॉवर को IMEI नंबर जैसी सभी जानकारियां भी भेजता रहता है । 

जैसे ही पुलिस को सिम कार्ड मालूम हो जाता है तो सबसे पहले ये देखते है कि ये सिम कार्ड की नजदीकी टावर कोन से है 3 ही क्यों नहीं क्योंकि जब एक फेल हो जाता है तो सबसे पहले ये देखते है कि ये सिम कार्ड की नजदीकी 3 टॉवर कोन से है ओर उसकी दूरी कितना है और अगर आप किसी बिल्डिंग के अंदर है तो वह सिर्फ आपको बिल्डिंग तक ही पहुँचा सकता है । 

लेकिन आप कोन से फोल्वर पर है और आपका प्लेट नंबर अभी भी पुलिस के पास नही होगा यहां से पुलिस अपनी छान बिन सुरु करती हैं । ज्यादा तर आम केश में यही किया जाता है हालांकि अगर कोई high profile , criminals जिस पर किसी से बड़ा केश हो तो उस केश में police intelligent के लोग ज्यादातर paywer का इस्तेमाल करते है यानी इस तरह का software किसी तरह से उस आदमी का फोन डाल दिया जाए कि उसके फोन के GPS control ले ले इस तरह के काम करने के लिए भी कई तरीके है । 

पहल : आप चोरी छुपे ऐसा कोई software उसके फोन में install लीजिए या उन्हें कुछ इस तरह का लिंक शेयर सकते है जिन्हें click करने पर पता लगा सकता है । 

दोस्तों ये पोस्ट से आपको ये तो समझ आ गया होगा कि पुलिस चोरी या खोया हुआ फोन को कैसे पता लगा सकता है अगर चोरी हुए मोबाइल कैसे पता लगाये तो आपको इसके लिए police को complaint करना पड़ता है और यदि आप mobile chori application in hindi की तलाश कर रहे है तो में आपको रियल बता देता हूँ ऐसा कोई भी अप्प नहीं है जो आपका खोया हुआ फोन का रियल location बता पाए । 

मेरा फोन खो गया है 

जीमेल आईडी से मोबाइल कैसे ढूंढे

स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे

आईएमईआई नंबर से मोबाइल कैसे पता करें

मोबाइल नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे

मोबाइल IMEI नंबर ट्रैकिंग

मोबाइल चोरी होने पर हेल्पलाइन नंबर

No comments:
Write comment