दोस्तों , अगर आप जानना चाहते हैं किसी का भी WiFi ka Password kaise pata kare वो भी बिना किसी ऐप को install लिए और ना ही किसी वेबसाइट की मदद से तो आप हमारे साथ बने हैं क्योंकि आज में आपके साथ शेयर करने जा रहा हूं । 1 मिनट में किसी पब्लिक वाईफाई का पासवर्ड पता करें How to know any open wifi password in a minute
जब कभी हमारे mobile का data खत्म हो जाती है है या फिर fast internet speed को चलाने की सोचते हैं तो हमारे दिल में WiFi network जरूर आते है क्योंकि WiFi connection mobile Data के तुलना में कही ज्यादा रहता है । लेकिन सभी लोग आपने वाईफाई में एक password set करके रखते हैं ताकि दूसरा किसी अनजान व्यक्ति यूज ना कर सके । ऐसे स्थिति में wifi ka password kaise pata kare ये आप गूगल में या YouTube पर सर्च करने लगते है उसके बाद WiFi hack कैसे करें इसका जुगाड़ हमे मिल ही जाति है । तो आइए जानते है
wifi ka password kaise pata kare
दोस्तों किसी का भी WiFi का पासवर्ड पता करना इतना आसान तो नहीं है पर उतना भी मुस्किल नहीं हैं कई लोगो के वाईफाई में Security High Level की होती है जिसके कारण उसके wifi ka password पता करना थोड़ी problem हो जाती हैं । और अभी के समय में लगभग हर घर में वाईफाई लगा हुआ मिल जाता हैं लेकिन जिसके घर में wifi नहीं है जिसके मन में WiFi ka Password जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. क्योंकि वाईफाई चलाने में हमे बहुत मजा आती हैं जितना मर्जी उतना डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
अगर में पहला Method की बात करें तो आपको अपना फोन रूट करना पड़ेगा ( root क्या है बेसिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ) और जो दूसरा तरीका है उसमे आपको रूट करने की जरुरत नहीं पड़ता हैं लेकिन बिना रूट किए आप हर किसी का WiFi ka Password आसानी से नहीं पता कर सकते हैं ।
आज में आपको Bina Root kiye WiFi ka Password kaise Jane सो बताने वाला हूं । क्योंकि mobile को रूट करने पर फोन खराब भी हो सकता हैं इसलिए में ये नहीं चाहता हूं की अपना फोन problem में डाल कर वाईफाई का मजे ले ।
वाई फाई के पासवर्ड कैसे देखें
किसी भी वाईफाई का password कैसे देखें बिना connect हुए या उसको हैक करे ऐसा सवाल आपके मन में जरुर आया होगा । और आपने कही पर सर्च भी किया होगा internet पर क्या ये possible हैं अगर है तो कैसे हैं ।
क्या सच में वाईफाई का password पता कर सकते हैं
और अगर नहीं पॉसिबल हैं तो फिर क्यों नहीं आज हम इसी के बारे में बात करेगें । तो सबसे पहली चीज जो आपका सवाल जो हमेशा आपके मन होता है और आप सभी सर्च करते है इंटरनेट पर क्या wifi ke password को हैक यानिकि पता कर सकते है बिना connect किए तो इसका answer Yes कर सकते है । और दूसरा answer हैं ( No ) नहीं कर सकते हैं । अब आप सोच रहे होंगे भाई इतना कंफ्यूज क्यों कर रहे हो सीधे-सीधे बता करो ना ।
तो चलिए पहले जान लेते है क्यों नहीं है possible .
तो अगर आपके मन में ये सवाल है और आप चहते है खुद ऐसा करना। की भाई आपके पड़ोस में नया - नया वाईफाई लगा है उसका पासवर्ड पता कर लेते है बिना connect हुए यानिकि हैक कर लेते है । या फिर आपके पड़ोस में किसी दुकानदार ने लगा कर रखा है उसका आप पता करना चाहते है । तो आप नहीं कर सकते हैं क्योंकि आपके पास ऐसा कोई tools नहीं है और ना ही आपने इस बारे में सीखा है और ना पढ़ा है और आप ना ही उस network से connect हैं ।
जब तक आप किसी भी वाईफाई से connect नहीं हो जाते है तब तक आप उस वाईफाई का password पता नहीं कर सकते है । एक नॉर्मल इंसान के लिए वैसे अगर में कहूं internet पर ऐसे कोई भी चीज ही नहीं है जिसे हैक ना किया जा सके ।
But उसके लिए अलग- अलग चीजे यानिक आप कह सकते है अलग- अलग मेथड , टूल्स , साथी प्रोफेशनल लोग भी चहिए वाईफाई का password हैक करने के लिए । अब आप ये सोचो की क्या आप प्रोफेशनल है क्या आपने इसके बारे पढ़ा है नहीं ना आप बस internet use करते है और आप एक नॉर्मल यूजर हैं ।
में आपके जानकारी के लिए बता दूं ऐसा एक मेथड आपको नहीं मिलेगा जिससे आप WiFi ka Password pata लगा सकते है । हालांकि अगर आप YouTube and Google पर सर्च करते है WiFi ka Password kaise pata kare . तो आपको हजारों वेबसाइट videos मिल जायेगा जो आपके टाइम को बर्बाद करने में लगा है ।
क्योंकि ये गूगल और यूट्यूब पॉलिसी के लिए बिल्कुल नहीं है ये एक denger category में आता है और इसके बारे में कोई भी detail में नहीं बात करेगा । अगर ऐसे विडियो बनाते है तो उसके चैनल डिलीट कर देता है क्योंकि hecking वाली वीडियो लिंक गूगल अलाव नहीं करते हैं ।
हां ऐसे काफ़ी सारी विडियो और वेबसाइट है but वो आप ट्राई करके देखते है या कोई ऐसा app आपने फोन में install करते है तो में आपको बता दूं ऐसा करने पर आपका डाटा खतरे में है और आप खुद हैक हो सकते है । आपका डाटा लीक हो सकता , आपके फ़ोन adware , malware आ सकता है ।
हालांकि कुछ ऐसे भी application available हैं जिनकी मदद से आप ये पता कर सकते है की आपके एरिए में जितने भी वाईफाई है उनके password को आप देख सकते है ।
अगर आप WiFi से connect हैं और आप उसका password पता करना चाहते है तो आप कर सकते हैं ।
जियो फोन में वाई फाई का पासवर्ड कैसे पता करें
अगर आपके पास जिओ का सिंपल मोबाइल फोन है तो आप किसी भी वाईफाई का password पता नहीं कर सकते है लेकिन अगर आपके पास smartphone है और आपके दोस्त के फ़ोन में WiFi connect हैं तो आप बहुत ही आसानी से वाईफाई आपने फोन में connect कर सकते हैं ।
Connect हुआ WiFi ka Password कैसे पता करें ?
अगर आपके फ्रेंड के मोबाइल में वाईफाई connect हैं और आप भी चाहते आपने फोन उस WiFi को connect करे तो आप इस काम को कर सकते है वो भी सिर्फ एक मिनट में वो कैसे आइए जानते हैं ।
- सबसे पहली जिसके फोन में वाईफाई connect हैं उसके फोन के WiFi settings में जाना है और क्लिक फिर क्लिक करें ।
- अब आपको QR code पर click करेगें ।
- अब आपके समाने एक QR code display होता हैं ।
- अब आप जिस फोन में WiFi connect करना है उसके फोन के WiFi settings में जाना है । और सबसे ऊपर QR code के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- इतना करते ही आपके फ़ोन के कैमरा ओपन हो जाता हैं आपको सिंपली उस QR code को scan करना हैं जो अभी connect wifi का QR code देखा था अगर फिर भी समझ नहीं आ रहा है तो आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट को देख सकते हैं इस QR code स्कैन करते हैं आपके फ़ोन में वाईफाई connect हो जता हैं ।
तो उम्मीदें ये पोस्ट और information अपके काफ़ी useful और अच्छी लगी तो आपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले ।
No comments:
Write comment