दोस्तों अगर आप IPL Dekhne wala App की तलाश कर रहे हैं और आप जानना चाहते हैं 2022 के IPL match किस ऐप दिखाई दिया जाएगा तो आज हम आपको IPL Dekhne Wala App 2022 के बारे में जानकारी शेयर करने वाला हूं । जिसका यूज करके आप Free IPL or Paid दोनो तरीके से देखें सकते हैं ।
2022 Live Cricket Match वैसे तो बहुत सारे ऐप Play Store Available हैं लेकिन इनमें से कुछ ऐसे ऐप है जो आईपीएल दिखने को देती हैं और हां इस पोस्ट में कुछ ऐसे ऐप्स के बारे बताने वाला हूं जो बिल्कुल फ्री आईपीएल मैच देखने को देती है वो भी बिना किसी रुकावट की तो आइए जानते हैं ।
अगर में 2022 आईपीएल की मैच की बात करे तो इस बार टोटल 10 टीमें खेला जाएगा जो 2 ग्रुप में डिवाइड किया गया है अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें (2022 IPL match Tim )
अगर देखा जाएं तो जब mobile Phone नहीं हुआ करते थे तब Cricket Match देखने के लिए TV का सहारा लेना पड़ता था क्योंकि हमारे smartphone होता भी था । तो ऐसा कोई भी IPl match देखने वाला ऐप महजुद नहीं था और ना ही उतना internet speed था यहां तक कि free internet भी नहीं था जिसके वजह से हम आपने घरों मे बैठ कर आपने TV पर अभी matches देखा करते थे ।
लेकिन अगर अभी की बात करे तो हमारे पास Free Internet , और हजारों IPL Dekhne Wala App available हैं जिसकी मदद कहीं भी देख सकते हैं । तो आइए जानने है सबसे पहले paid App के बारे में उसके बाद Free IPL Dekhne Wala App की बात करेंगे ।
IPL Dekhne Wala App
अगर में IPL Dekhne Wala Paid app की बात करें तो वह Disney + Hotstar भले ये सबसे ज्यादा पैसे लेते है लेकिन इसमें जो मजा आता है वो और किसी ऐप में नहीं आते हैं ।
इसमें आप बिना किसी रुकावट के और 4k VIdeo live Streaming कर सकते हैं Disney + Hotstar VIP and Disney + Hotstar Premium लेने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं देना होता है बल्कि जो आप अपना मोबाईल रिचार्ज करते हैं उसी में कुछ बढ़ कर जैसे Jio में 499 rs करने पर आपको unlimited calling , 2GB data day , 100 sms day , 28 day validity और साथ में 1 साल की डिज्नी + हॉटस्टार का subscribed दिया जा रहा हैं ।
Airtel SIM se Ipl kaise dekhe
यदि आपका सिम एयरटेल है और आप चाहते हैं को 2022 का आईपीएल मुक्त में देखना चाहते हैं तो आपको 499 का रिचार्ज करना पड़ेगा । जो आपको सेम बेनिफिट मिलेगा जो आपको जिओ सिम में मिल रहा हैं । 2 जीबी रोज 100 sms रोज , unlimited calling , और एक साल की subscription . उसके बाद आप Disney + Hotstar को अपने फ़ोन में install करना होता हैं उसके बाद उसी नंबर से जिसमे आप रिचार्ज किया Disney + Hotstar को login करना पड़ता हैं उसके बाद जब IPL match start होगा आप देख सकते हैं ।
BSNL SIM me IPL kaise dekhe
अगर में बीएसएनएल की बात करें तो इसका 3 जबरदस्त प्लान है , 347 , 187 , 319 , और 499 और सभी रिचार्ज प्लान में आपको Disney + Hotstar Premium का subscription दे रहा हैं और साथी में आपको 2 GB data day , unlimited calling , 100 Sms हर रोज़ दिया जाएगा ।
347 का रीचार्ज करने में पर 2gb dat रोज , इसकी वैधता पूरे 56 दिनों की है और 187 में आपको 28 दिनों के लिए दिया जाता है और 319 में आपको 10GB दिया जाता है 75 दिनो के लिए यानिकि 2 महीने 15 दिन और सबसे लास्ट 499 की बात करे तो इसमें आपको 2जीबी हर रोज पूरे 90 दिनों के लिए ।
Free me IPL Dekhne Wala App
मित्रों अगर आप फ्री में आईपीएल दिखने का आनंद लेना चाहते हैं । तो आज में आपके लिए 10 सबसे खतरनाक ऐप्स के बारे में बताने वाला हूं । जिनको इस्तेमाल करके अपलोग बिना पैसे खर्च किए बिलकुल फ्री में किसी भी company के सिम कार्ड से अपने mobile पर लाइव आईपीएल के मुकाबले को देख पाओगे ।
(नोट ) यह पोस्ट किसी भी प्रकार का sponsor ship नहीं हैं ये जो application हैं 100% real हैं में इस ऐप को खुद इस्तेमाल करके देखा हुं । तभी में आपके साथ शेयर कर रहा हूं ।
1.RTS TV से फ्री आईपीएल कैसे देखे
ये जो एप्लीकेशन है बहुत अच्छा हैं इसमें आप बिल्कुल फ्री में आईपीएल देख सकते है क्योंकि 2021 के आईपीएल मैच इसी चैनल पर दिखाया गया था और इस बार भी IPL 2022 के सभी मैच देखने को मिलेगा । इस ऐप को download करने के लिए नीचे दी हुई लिंक्स पर क्लिक करें।
यह जो application हैं आपको Google pay store पर देखने को नहीं मिलेगा इसी लिए आप ऊपर दिए गए लिंक से डाऊनलोड करें ।
2. Thop TV app से आईपीएल कैसे देखे
अगर में Thop TV की बात करें तो एक बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है जो बहुत सालों से चली आ रही हैं इसमें आप बीना पैसे लगाए मुक्त में आईपीएल के सभी मैच बहुत ही आसानी के साथ देख सकते है ।
इस ऐप को खास बात ये है की इसमें आप full HD Live streaming , 500 + Live channel , देखने को मिलता है जिसके कारण यह ऐप Google पर राज कर रही हैं और अगर में इस ऐप को download resting की बात करे तो 4. 4 है जो सबसे अच्छी बात है ।
इस ऐप का interface बहुत ही शानदार हैं और यह आप बिल्कुल easy to use है जो हर कोई इच्छा से यूज कर सकता है । यह ऐप आपको play store available नहीं है इस ऐप को download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके install कर सकते हैं ।
3. NT TV से फ्री आइपीएल देखने वाला एप्स
जी हां दोस्तों ये भी application कमाल की है मेने अपने मोबाइल फ़ोन में खुद से install करके देखा उसके बाद play किया विडियो को तो चल रहा है यानिकि ये जो एप्लीकेशन है 100% वर्क कर रहा है इस एप्स की मदद से आईपीएल 2022 के लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में कर सकते है ।
इसका जो interface है जो बहुत ही सिंपल है कोई भी व्यक्ति इस ऐप को अच्छे तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं । जब आप इस ऐप को अपने फ़ोन में install करते हैं तो पहले नंबर पर IPL 2022 की लिस्ट निकल कर आ जाती है और जब आईपीएल खेलना शुरू किया जाएगा तो उस पर टाइप करते ही अपना मैच start हो जाता है ।
हालांकि यह एप्स आपको प्ले स्टोर पर नहीं हैं इस ऐप को download करने के लिए आप Google पर जाए और सर्च करे NT TV उसके बाद आपके सामने बहुत सी साइट निकल कर आ जाती है जहां से आप इस ऐप को आपने फोन में डाऊनलोड कर सकते है । या फिर नीचे दिए गए लिंक की मदद से install कर सकते है ।
4. Oreo TV - App से आईपीएल कैसे देखे
Oero TV एक अच्छा ऐप है जिसकी मदद से IPL 2022 Live streaming free में देख सकते हैं यह बहुत पुराना ऐप हैं जो 5 सालो से चली आ रही है Oero TV आपने यूजर को आईपीएल फ्री देखने मौका दे रही है और ना पता जितना दिनो तक यह ऐप लोगो को फ्री service provide करेगा ।
आईपीएल के अलावा इस ऐप पर आप मूवीज, वेब सीरीज, Netflix shows और Live Sports जैसे channel आपको देखने को मिल जाता है जो सभी सेवा फ्री है तो आप समझ सकते हैं यह हमारे लिए कितनी बड़ी ऐप हैं ।
और इस ऐप का interface बचे से लेकर बूढ़े तक यूज कर सकता है मेरा मतलब इसका इंटरफेस बहुत कमाल की है इस ऐप को मेने बहुत बार यूज किया है और आज भी यह application मेरे फोन में install हैं । और मैं इस ऐप की मदद से IPL match देखते हैं ।
5. YuppTV - फ्री में आईपीएल देखने वाला
अगर में Tupp TV app की बात करें तो यह काफ़ी बढ़िया है और अच्छा ऐप है जिससे आप आसानी से Free IPL का मजे ले सकते है वो भी बिना किसी परेशानी की इसमें आपको IPL match के अलावा 100 से ज्यादा TV channel मिलेंगे जो बिलकुल फ्री हैं ।
हालांकि इस ऐप की मदद से कुछ ही देर तक आइपीएल देख सकते हैं लेकिन इसका सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको ज्यादा पैसा देने नहीं होता है बस 100 से 200 rs पूरे एक साल के लिए और इस ऐप को यूज करना बहुत आसान हैं ।
6. HD Streamz App से फ्री में लाइव आईपीएल कैसे देखें
अगर में इस ऐप की बात करे तो तीन साल पहले आया है और अभी के टाइम में इतना ज्यादा popular हो गया इसका कहना मुस्कील है क्योंकि इस application पर आपको काफ़ी सारे टीवी शो जो आपको दूसरे channel पर paid दिखाया जाता है वो सब इस ऐप पर आप फ्री में enjoy कर सकते हैं ।
और ऐप सभी कंट्री में वर्क करता है चाहे आप इंडिया से हो या पाकिस्तान से सभी कंट्री में ये धूम मचा के रखी हैं । इसका download link आपको नीचे मिल जाएगा ।
7. Pika Shows App से Free Live IPL कैसे देखें
दोस्ती अब बात कर लेते है bonus application के बारे में उसका नाम है Pika Shows ये जो ऐप है इसमें आप जितने भी OTT platform हैं उन अभी के यह पर web series या फिर जितने भी नई मूवी लांच होता है वो सब कुछ यहां पर देखने को मिलता है । वो भी बिल्कुल फ्री में उसके साथ यहां पर जितने भी country में sport के मैच चलते है वो सभी अपलोग यहां पर देख सकते हो ।
8. JioTV से फ्री आईपीएल देखे
फ्री आइपीएल देखने वाला एप्स में से ये भी काफ़ी अच्छा ऐप हैं और यह ऐप सिर्फ जिओ सिम कार्ड यूजर के लिए है । अगर आपके पास jio का sim card हैं तो आप बिल्कुल फ्री में आईपीएल देख सकते हैं ।
JioTV की खास बात यह है की यह जो ऐप है आपको प्ले स्टोर पर देखने को मिल जाता हैं और एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन नहीं है ऊपर में हम जितने भी ऐप के बारे में आपको बताया है वो सब थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है लेकिन आपको डरने की कोई जरूरत नहीं हैं । क्योंकि ये सारे ऐप फोन को हैक करने के लिए नहीं बनाया है अपने यूजर को बढ़ाने के लिए बनाया है जब उसका यूजर ज्यादा हो जाएगा तो वो फ्री का सेवा बंद करके subscription का service चालू कर देगा ।
9. Cricbuzz - free आईपीएल dekhne wala
Cricbuzz App Live streaming App नहीं है बल्कि live score बताने वाली ऐप है इस ऐप की खासियत यह है कि इसमें आप आईपीएल लाइव score Live streaming से पहले देख सकते है मेरे कहने का मतलब अगर आप Disney + Hotstar पर लाइव क्रिकेट मैच देखते हैं तो कुछ सेकंड के लिए पीछे चल रहीं विडियो को दिखाती है। लेकिन इसमें आप रियल टाइम की live score देख सकते हैं ।
10. Google से आइपीएल कैसे देखे
अगर आप गूगल की मदद से फ्री आईपीएल देखन पसंद करते हैं तो इसके लिए आपकों गूगल में टाइप करना हैं जो मैच खेली जा रहा है जैसे की 26 मार्च से से आइपीएल सुरु हो रहा है जो की CSK और KKR के बीच खेला जाएगा तो इस टाइम आपको गूगल पर CKS vs KKR Live score लिख कर सर्च करना है करते ही आपके सामने कोन टीम कितना रन बनाए है उसकी लिस्ट खुल कर आ जाएगा ।
11. Facebook से आइपीएल मैच कैसे देखें
Facebook पर ऐसे ऐसे पेज बनाया है जिसपर IPL match दिखाया जाता है इसके लिए जब आइपीएल सुरु होता है तब आपको Facebook पर जाना हैं और सर्च बार में आपको टाइप करना है Free IPL Live streaming उसके बाद आपके सामने बहुत सी पेज जिसमे आईपीएल मैच दिखाया जाता है ओपन हो जाता है जिस पर क्लिक करने के बाद फ्री में आईपीएल देख सकते हैं ।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो आपने मित्रो के साथ शेयर करना ना भूले फ्रेंड उम्मद करता हूं IPL Dekhne Wala App आपको मिल गया होगा यदि आपके मन में कोई सवाल है तो हमे नीचे comment में पूछ सकते हैं ।
No comments:
Write comment