दोस्तो अगर आप फ्री वेबसाइट बना कर ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते हैं तो ये पोस्ट अपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकता है क्योंकि आज के इस पोस्ट में free website kaise banaye ? Free Blog kaise banaye , Google par apni website kaise banaye Free me , Professional website kaise banaye , Website create करने का पूरी जानकारी देने वाला हूं ।
अगर आप सच में ब्लॉग बना कर पैसे कमाने की सोच रहे है तो में अपको बता दूं आप एक free website बना कर महीने का 50,000 हजार से एक लाख तक की income कर सकती हो इसके लिए अपको एक भी पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगा । लेकीन इसमें आपको बहुत ज्यादा टाइम देना पड़ेगा अगर आप सोच रहे है Free website बना कर महीने का लाखो रुपए कमा लूंगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है । अगर आप मेहनत करना चाहते हैं तो ही आप इस पोस्ट को पढ़े ।
आज में अपको फ्री वेबसाइट कैसे बनाते है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में detail में बात करेंगे । और इसके लिए अपको एक भी पैसे देने की जरुरत नहीं हैं और कुछ ही मिनट में आपका वेबसाईट बन कर तैयार भी हो जाता है । Free website कैसे बनाये ? इसके बारे में नीचे स्टेप बाई स्टेप दिया हुआ हैं ।
फ्री वेबसाइट बनने के लिए क्या - क्या होना चाहिए ?
Free website बनाने के लिए आपके पास ज्यादा कुछ नहीं चाहिए बस आपके पास एक e-mail ID होना अनिवार्य हैं ।
Free website कैसे बनाये
फ्री वेबसाइट बनाने की जो सबसे बेस्ट प्लेटफार्म है वह है ब्लॉगर अभी आप जिस साइट पर इस आर्टिकल को पढ़ रहे है ये भी blogger.com पर बनी हैं हालांकि में आपने लिए एक अलग से domain name BUY किए हैं जो कि 199 ₹ का खर्चा आया हैं आप चाहे तो आप भी ले सकते हैं अगर आप बिल्कुल फ्री वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को देखे ।
Blogger पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाये
सबसे पहले blogger.com के वेबसाइट पर जाना हैं ।
Create your Blog पर क्लिक करें
अब अपना email ID को select करे जिस ईमेल पर अपना फ्री वेबसाइट बनना चाहते हैं । और email ID , password enter करके login करे ।
Choose a name for your Blog के ठीक नीचे title के ऑप्शन में अपना वेबसाइट का नाम लिखना है उसके बाद next कर देना हैं ।
Choose a URL for your Blog : यहां अपको अपने वेबसाइट का URL बनना होता है जैसा कि आप मेरा ब्लॉग का URL hindimehelps.com हैं इसी प्रकार अपको भी एक यूआरएल सेट करना है ध्यान रहे यूआरएल ऐसा होना चाहिए जो पहले किसी का ना हो अगर आपने यूआरएल डालते समय रेड कलर आ रहा है इसका मतलब पहले से किसी ने इस यूआरएल पर अपना वेबसाइट बना लिया है और यदि this blog address is available लिखा आ रहा है तो इसका मतलब इस यूआरएल पर अपना फ्री का ब्लॉग बना सकते हैं । URL सेट करने के बाद save पर क्लिक करें ।
Display name में अपना नाम लिखे ।
इतना करते ही आपका free website बन कर तैयार हो जाता हैं अब अलग स्टेप में फ्री का ब्लॉग में पोस्ट कैसे लिखे इसके बारे में जान लेते हैं ।
Blog Post कैसे लिखें ?
ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए द्वारा गूगल पर जाएं और सर्च करें blogger उसके बाद फर्स्ट लिंक पर क्लिक करते ही आप आपने वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं यहां अपको new Post का एक ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करे ।
अब आपके सामने पोस्ट लिखने का बॉक्स ओपन हो जाता है सबसे ऊपर title में अपना keyword डालना है मेरा मतलब किस टॉपिक के बारे में पोस्ट लिखना चाहते है जैसे कि free website kaise banaye , Blog se paise कैसे कमाए इस तरह का title यूज कर सकते हैं । ध्यान रहे title आप 4 से 5 word का इस्तेमाल करें
और नीचे दिए गए बॉक्स में अपना content लिखे यानिकि उसके बारे में लिखे जिसके बारे में आप पोस्ट लिख रहे है
इस पोस्ट में आपने सीखा की Website Kaise Banaye Video Music Website Kaise Banaye Html Se Website Kaise Banaye Apni Website Kaise Banaye Hindi Me Youtube Par Website Kaise Banaye Godaddy Par Website Kaise Banaye Software Kaise Banate Hai Apni Website Kaise Banaye Video और इस तरह से आप किसी भी प्रकार की वेबसाइट आप बिल्कुल फ्री में बना सकते हैं ।
दोस्तो ब्लॉग बना लेने के बाद ऐसा नहीं है की एक दो पोस्ट लिख लेने के बाद हमारे Bank account में पैसे आने सुरु हो जायेंगे । इसके लिए अपको और भी काम करना पड़ेगा । जैसे की blog को seo करना , ब्लॉग में पेज बनना जैसे की contact us , privacy policy , about me जैसे पेज बनाने होते है उसके बाद adsense के लिए अप्लाई करना होता है जब जा कर आपके ब्लॉग पर ads आना सुरु होता है उसके बाद कमाई होती हैं
अगले पोस्ट में हम इसी पर बात करने वाला हूं की ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे एक न्यू पोस्ट में तब तक के लिए जय हिन्द जय भारत ।
No comments:
Write comment