pm kisan eKyc kaise kare pm kisan.gov.in । Pm Kisan KYC last date । e KYC kya hai । पीएम किसान ईकेवाईसी कैसे करें।
PM Kisan KYC – दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता ही है जो भी लोग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभ लेते है उनको E KYC करना अनिवार्य हैं मेरा मतलब जिनको साल में 6000 रुपए या 4 महीने पर 2,000 रुपए अगर आपको मिलता है . तो अब आपको आधार ekyc करना बहुत जरूरी है क्योंकि आप आप eKYC नही करते हैं तो कुछ दिन के बाद जो पैसे आपके खाते में मिल रहा है हो सकता है अब नहीं मिलेगा.
सरकार तरफ की ओर से सभी को सूचित कर दिया गया है कि 85 लाख किसान ऐसे हैं जिनको पैसे अभी तक नहीं मिले हैं ओर अगर मार्च से पहले यदि उनलोगों अगर KYC नहीं करते है तो उनके खाते में अब से पैसे नहीं भेजा जाएगा .
अब बहुत सी लोगों का ये सवाल है कि जब हम KYC करने जाते है या खुद से करते है तो KYC नहीं हो पा रहा है तो में सभी लोगों को कहना चाहता हूं आज में ऐसे तरीके के बारे में शेयर करने जा रहा हूं जिनकी मदद से असानी से pm kisan eKyc कर पायेंगे .
pm kisan e kyc कैसे करें
Pm kisan eKYC करने का दो तरीके है पहला खुद से जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है वो Ekyc खुद से कर सकते है . ओर दूसरा जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है वो CSC के माध्यम से कर सकते हैं . आज में आपको दोनों तरीका बताने वाला हूँ pm kisan e kyc कैसे करें .
pm kisan.gov.in login
पहल तरीका : जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा है वो अब खुद से eKYC कर सकते हैं .
Step : 1 सबसे पहले pm kisan के official website pmkisan.gov.in पर आना होगा और eKYC के ऑप्शन पर क्लिक करना है .
Step : 2 अब आपको जिसकी PM kisan e kyc करना है उसका आधार कार्ड नंबर डाल कर search पर क्लिक करें .
Step : 3 अब आपको कोई सा एक मोबाइल नंबर डालना हैं और Get mobile OTP पर क्लिक करेंगे .
Step :4 अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जो आप यहां डायल कर Submit OTP पर क्लिक करें .
Step : 5 अब आप Get aadhar OTP पर क्लिक करें .
Step : 6 अब आपके जो आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक उस पर एक otp जाएगा जो आपको यहां डालना है और Submit For Auth पर क्लिक करते ही आपका eKYC कंप्लीट हो जाता है .
PM Kisan eKYC CSC Process – Step -2
यदि आपको PM Kisan eKYC करते समय ( Invailid OTP ) का message आ रहा है तो इसका मतलब आपके मोबाइल नंबर पीएम किसान सम्मान्निधि में जोड़ा नहीं है . इस इस्थिति में आप नजदीकी CSC Center ( जन सेवा केंद्र ) पर जाना पड़ेगा और वहां आपकी Biometric process के द्वारा pm kisan kyc कर दिया जाएगा .
PM Kisan KYC Invalid OTP क्यों आता है?
PM Kisan KYC Invalid OTP आ रहा है उसको सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि स्टेटस पर जाएं और चेक करें कि आपने वहां पर कोन सा मोबाइल नंबर दिया है आपको उसी नंबर से ekyc करना है अगर आप दूसरा नंबर से Ekyc करते है तो आपका ekyc कंप्लीट नहीं हो पाएगा .
ekyc kaise kare, ekyc last date kya hai, kyc kaise kare, pm kisan ekyc, pm kisan kyc, pm kisan samman nidhi kyc kaise kare, pm kisan yojana kyc last date
Post navigation
PM Kisan Samman Nidhi Yojana List 2022 (pmkisan.gov.in)
No comments:
Write comment