.related-posts { border: 1px solid #ddd; padding: 10px; margin: 15px 0; background-color: #f9f9f9; } .related-posts h3 { font-size: 18px; margin-bottom: 10px; } .related-posts ul { list-style: none; margin: 0; padding: 0; } .related-posts ul li { margin-bottom: 5px; padding: 5px 0; border-bottom: 1px solid #eee; } .related-posts ul li:last-child { border-bottom: none; } .related-posts ul li a { text-decoration: none; color: #333; } .related-posts ul li a:hover { color: red; } pan card kaise banaye | पैन कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन ( PAN card apply ) - SK painters interior

Thursday, December 30, 2021

pan card kaise banaye | पैन कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन ( PAN card apply )

WhatsApp Logo

WhatsApp Group

Join Now
Telegram Logo

Telegram Group

Join Now

 दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की अगर आप खुद से घर बैठे Pan card Apply करना चाहते हैं बनाना चाहते हैं ओर आपने घर के पते पर मांगना चाहते है तो आप खुद से online Pan Card बना सकते हैं । सो आज के पोस्ट में pan card kaise banaye की पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूँ । 


दोस्तों आज में एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बात करने जा रहा हूँ जिसकी मदद से फ़ोटो ओर सिग्नेचर के साथ नया पैन कार्ड बनाने का कंपलीट प्रोसेस बताने वाला हूँ । ओर इसके लिए आपको कही भी कोई डॉक्यूमेंट सेंड करने की जरूरत नहीं है Digital pan card आपके Emil id पर ओर फिजिकल पैन कार्ड आपके address पर आ जायेगा । ओर अगर में इसकी खर्चा की बात करें तो इसमे आपका पैसा 106 रुपय only . तो चलिए जानते हैं ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं

pan card kaise banaye - ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं

आगर आप 5 मिनट के अंदर पैन कार्ड बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको www.incometax.gov.in के वेबसाइट पर आना है । ओर फिर Instant E-pan पर क्लिक करेंगे । 


E-pan बनाने का Easy & Paperless Process है 10 मिनट के अंदर - अंदर आपको e pan card मिल जाएगा इसकी वैल्यू सेम फिजिकल पैन कार्ड जैसी ही है इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए ओर उस आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए अगर आपके आधार कार्ड के साथ कोई मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप इस process से E pan card नहीं बना सकते है इसके लिए आपको दूसरा स्टेप को फॉलो करना होगा जिसके आर्टिकल कल मेरा साइट पर मिल जाएगा । अब आपको Get new e-pan card पर क्लिक करेंगें । 


अब अगला पेज खुल कर आएंगी इसमे आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालेंगे ओर फिर I confirm that पर टिक करेंगे और फिर Continue पर 


अब आपके सामने कुछ terms आ जाएंगे आपको इसे agree करेंगे इसके लिए इस ऑप्शन पर टिक करे और फिर Continue पर क्लिक करेंगे । 


अब आपके मोबाइल पर एक otp सेंड किया जाएगा जो आपके आधार कार्ड से लिंक है यह ओटीपी डायल कर trams को accept करेंगे उसके बाद Continue पर क्लिक करें । 


अब आपके सामने आपका पर्सनल डेटा आ जायेगा जो आपके आधार कार्ड पर है वो ऑटोमेटिक अपने से ले लेगा जैसे कि naam , date of birth , mobile number , आपका address यहां पर एक बात का ध्यान रखना है अगर आपके आधार कार्ड के साथ email id Link नहीं है तो सबसे पहले link email Id पर क्लिक करके एमिल ईद जरूर ऐड कर क्योंकि आपका Digital pan card आपके emil id पर ही आएगा । Emil Id डालने के बाद send otp पर क्लिक करेंगे अब आपके emil पर एक ओटीपी आएगा जो आपको यहां डाल कर verify कर लेना है । उसके accept पर टिक करेंगे । ओर Continue


Continue पर क्लिक करते ही आपका Id successful हो जाएगा और आपको एक acknowledge number दे दिया जाएगा । इसको आप copy करके रख लीजिए । 


अब आपका पैन कार्ड बन चुका है अब इसे डाऊनलोड करना है इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें । 

Pan card Download कैसे करें 

अब आपको फिर से उसी वेबसाइट पर आना है www.incometax.gov.in ओर Instant E-pan पर क्लिक करेंगें । ओर इस बार हम सेकंड ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे check status / download pan पर उसके बाद Continue पर क्लिक करेंगें । 


अब आपको फिर से वही आधार कार्ड एंटर करना है जो बनाते समय दिया था ओर फिर Continue पर क्लिक करेंगें । 


आपके आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक OTP आएगा उसको यहां डायल कर Continue पर क्लिक करना है । 


अब आपको कम से कम 10 मिनट तक रुकना है और page को replace करना है उसके बाद E pan card download करने का ऑप्शन मिल जाएगा । ओर यहां से आप अपना पैन कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं 


Download पर क्लिक करते ही आपको एक PDF files में आपका पैन कार्ड डाऊनलोड हो जाएगा । ओर जब ओपन करेंगे तो आपसे एक पासवर्ड मंगा जाएगा password आपका date of birth वही आपका पासवर्ड है । 


इस तरह से आपका digital pan card मिल जाता है वो भी 10 मिनट के अंदर ओर आपको एक भी पैसा देने की जरूरत नही पड़ता है और वही पर अगर आपका आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं रहता है तो आपको 106 रुपए की राशि देना पड़ता है । 

digital pan card को आप कही भी यूज़ कर सकते हैं जिस तरह आप original pan card का इस्तेमाल कर सकते हैं । ओर इसकी वैल्यू सेम फिजिकल पैन कार्ड की तरह मान्यता है । कोई भी इसको accept करने में माना नहीं कर सकता है । 

अगर आप फिजिकल पैन कार्ड को लेना चाहते है तो इसके लिए आपको online apply करना होता है इसकी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगा । 

Pvc pan card apply कैसे करें । 

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ pan card kaise banaye ओर इसका प्रोसेस क्या है ओर 10 minute me PAN Card Kaise Banaye के बारे में आपने जान गया होगा यदि आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले । 

No comments:
Write comment