दोस्तों आज हम बात करने वाले है 5G technology की बारे में भारत में 5G का इंतजार खत्म होने वाला है. अगर में 5G network in India latest News की बात करें तो इसे सबसे पहले भारत के 13 शहरों में लांच किया जाएगा । इसके बाद धीरे-धीरे बाकी शहरों में भी 5g launch किया जाएगा इसके बारे में भारत दूरसंचार की ओर से बताया गया है ओर अगर में 13 शहरों की बात करें तो इसमें शामिल है ,
First 5G network in India
मुंबई , Kolkata , दिल्ली, चेन्नई, गुरुगांव, बेंगलुरु ,अहमदाबाद ,हैदराबाद ,चंडीगढ़ ,लखनऊ ,पुणे गांधीनगर इन शहरों में पहले से ही vodafone-idea jio ओर airtel का 5G network का ट्रायल जारी है ।
बस ये ट्रायल खत्म होगा और फोन या लैपटॉप high speed internet connection की शुरुआत हो जाएगी । 5g इंटरनेट की दुनिया की 5वीं पीढ़ी जिसकी speed मौजूदा इंटरनेट के स्पीड से कहीं ज्यादा है जिससे ज्यादा डेटा की फाइल को आसानी से सेकंड में डाऊनलोड ओर अपलोड किया जा सकेगा ।
High speed internet लोगों को तो स्मार्ट बनाएगा ही साथी विकास की रफ्तार भी बढ़ेगी 5g launch होने से मोबाइल फोन की दुनिया में बड़ा बदलाव आएगा जानकारी के मुताबिक ।
5g internet speed test
अगर में 5G की speed की बात करें तो 4G से 10 गुणा अधिक है और 5g डिजिटल क्रांति को एक नया आयाम देने वाली है 5g launch होने से देश की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा साथी ई- गवर्नेंस का विस्तार होगा ।
स्वास्थ्य केंद्र , दुकानदार , स्कूल , कॉलेज ओर यहां तक किसान को भी भरपूर फायदा उठा सकेंगे ।
5G से जुड़ी कुछ बातें ?
5G में कैपेसिटी बहुत ज्यादा है 4g के तुलना में ओर इससे ग्राहकों को बहुत फायदा मिलने वाला है अगर में सबसे ज्यादा फायदा की बात करें तो जो लोग गांव से belong करता है जो अभी 2 G या 3G ओर 4G इंटरनेट यूज़ सही से नहीं कर पाते हैं अब आने वाले साल में हर गांव - गांव में 5G technology का आनंद ले पाएंगे ।
इंटरनेट की दुनिया में क्रांति लगाएगी 5G
करोनाकाल मे ज्यादातर लोग इंटरनेट पर न केवल निर्वर हुए है बल्कि इंटरनेट के जरिए बड़े- बड़े मुकाम हासिल किए है । ऐसे में तकनीक आने से सभी के जीवन को बेहतर ओर आसान बनाने में पहले से ज्यादा मदद मिलेगा
5G technology ,3G ओर 4G टेक्नोलॉजी से भी ज्यादा स्मार्ट है 5G का मकसद सिर्फ स्मार्टफोन से इंटरनेट कनेक्ट करना ही नहीं होगा बल्कि IOT से भी जुड़ेगा IOT का मतलब स्मार्ट गैजेट जैसे कि :- फ्रिज, टीवी , माइक्रोवेव , वाशिंग मशीन , ऐसी शामिल है ।
इसके अलावा दुनिया भर में सेल्फ ड्राइविंग कारों में जिस technology का इस्तेमाल किया जा रहा है वो भी 5G ही है यानी 5G तकनीक युग का वो बरमस्य होगा जो भारत को आधुनिक युग की ओर लेकर जाएगा
हालांकि देश मे 5G के सुरु होने से पहले ही बाजार में 5G की पूरी तैयारी है पिछले दो साल में करीब 100 से ज्यादा 5G smartphone लॉन्च भी हो चुके हैं और लोगो के पास भी 5G सुविधा से पहले ही 5g device महजूद है ।
5g launch date in india
मोबाइल नेटवर्क के मामले में भारत की धात पूरी दुनिया जानती हैं लबे के दशक के बाद से देश हर दशक में नई संचार क्रांति से रूबरू होता आ रहा । लबें के दशक में 2G तकनीक इसके बाद 3G फिर 4G आया जिसने स्मार्टफोन हर घर तक पहुँचा दिया ।
4G technology के जरिए हम वीडियो कॉल से जुड़ गए ओर साथी इंटरनेट को स्पीड बढ़ गयी दुनिया मे सबसे ज्यादा डेटा का खप्त भारत मे होने लगा ।
लेकिन अब सवाल उठता रहा है Jio 5G network launch date in India यानिकि इंडिया में 5G कब आएगा । तो में आपको बता दूं साल 2022 अक्टूबर दिसंबर , तक Jio 5G network launch कर देगा ।
5G तकनीक की दिशा में भारत बहुत तेजी से काम कर रहा है भारत मे 5G तकनीक की testing हो चुकी हैं जो कि सफल रही है देश की दिग्गज टेलिकॉम सेवा देने वाले कंपनी भारतीय एयरटेल हैदराबाद में 5G नेटवर्क का सबसे पहले सफल परिश्रम हासिल कर चुका है । अब बताते है 5G नेटवर्क क्या है ।
What Is 5G network
आने वाला समय 5वीं पीढ़ी यानिक 5G का है ये 4G नेटवर्क के मुकाबले बहुत तेज है 4G नेटवर्क पर जहां बस्तक इंटरनेट स्पीड 45MBPS होती है वही 5G नेटवर्क ये स्पीड बढ़ कर 1000mbps तक पहुंच जाएगी ।
एक मूवी को डाऊनलोड करने में 4G नेटवर्क पर 6 मिनट लगते थे वही 5G नेटवर्क पर 20 सेकंड ही लगेंगे और 5G नेटवर्क पर मशीनें वापस में बात करेंगी ।
ये आर्टिकल कैसा लगा comment BoX में जरूर बताएं उम्मीद करता हूँ 5g launch date in india के बारे में सब कुछ जान गया होगा यदि आज का पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले । फिर मिलेंगे New update के साथ तब तक के लिए जय हिन्द जय भारत ।
Jio 5G network launch date in India
Jio 5G launch date in India price
5G network launch date in India in Hindi
5G in India, Jio
5G network in India latest News
Airtel 5G launch date in India 2021
What countries have 5G
5G speed in India
5G plans price in India
5G network launch date in world
What will happen to 4G phones when 5G comes in India
5G in India list
First 5G network in India
5G recharge plan Airtel
5G roadmap India
No comments:
Write comment